India's No 1 Digital Newspaper
इटावा- सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिना दान दहेज के नगर में हुई एक शादी। नगर के सती मोहल्ला निवासी संतोष बाथम की पुत्री का विवाह सादगी के साथ संपन्न हुआ। लॉक डाउन का पालन करते हुए दोनो पक्षो के मात्र 20 लोगो की उपस्तिथि में यह शादी सम्पन्न हुई। इस शादी में घराती और बारातियों के साथ वर बधू ने भी मास्क पहन कर शादी की रस्मे पूरी की। सिर्फ फोटोग्राफी के दौरान वर बधू ने मास्क का प्रयोग नही किया उसके अलावा पूरे रिवाज मास्क में सम्पन्न कराए गए। बिना धूम धाम के सादगी से बीती सम्पन्न हुई इस शादी की हर ओर चर्चा हो रही है।
tadalafil gel: http://tadalafilonline20.com/ tadalafil tablets
40 mg tadalafil tadalafil pills
buy tadalafil us