कोरोना वायरस भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, लोग कोरोना से बचाव के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं सरकारें भी इसमें पूरा सहयोग कर रही हैं कई लोग जिनको हम (कोरोना वालंटियर) बोलते हैं भड़ चढ़ अपने स्तर से सहयोग कर रहे हैं ऐसे ही एक सोशल वर्कर के बारे हम आपको बताने जा रहे हैं | बैसे तो इनका नाम बृजपाल सिंह है लेकिन ये अपने डिपार्टमेंट और आसपास के गांव में मास्टर के नाम से जाने जाते हैं | मास्टर जी गांव मंधावली तिगांव के रहने वाले है और नेशनल प्लेयर भी हैं यही नहीं इनका श्रीलंका,मलेशिया और सिंगापुर में स्पोर्ट्स के लिए सिलेक्शन हुआ था लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारी एवं अपने बूढ़े माँ बाप के लाठी होने की बजह से वो बहार नहीं जा पाए |
बृजपाल सिंह जी एवं उनकी टीम ने कारना गांव पलवल में लोगों को लॉक डाउन के दौरान कोरोना के बारे में बताया उसके अलावा लोगों को बताया की कैसे डिस्टेंस मेन्टेन करके कोरोना से बचा जा सकता हैं, यही नहीं मास्टर जी ने मास्क एवं सेनेटिज़ेर भी लोगों में बाटें | उन्होंने लोगों को अपना मोबाइल नंबर देकर बोला की किसी को भी लोक डाउन के दौरान अगर राशन या किसी भी चीज के आवशयकता हो तो तुरंत उनसे संपर्क करें एवं सरकार के आदेश का पालन करें |मास्टर जी कोरोना युग में ही नहीं इससे पहले भी सामाजिक कार्यों में आगे रहे हैं| इस नेक कार्य में मास्टर जी के साथ उनके साथी मनोज, यशप्रताप, राम सिंह और देवेंदर हवलदार अपने विजिलिअन्स के साथियों के साथ कारना गांव में भी कोरोना की टीम का मार्गदर्शन किया और लोगों को सरकार के नियमों का पालन कराया | Newshuntlive.com मास्टर जी को और उनकी टीम को सलाम करता है क्यों की जिस जज्बे के साथ मास्टर ने एवं उनकी टीम ने कार्य किया बो बास्तब में सराहनीय है |